Dumaria (Sanat Kr Pani) : डुमरिया प्रखंड के
धोलाबेड़ा पंचायत के
चटानीपानी स्थित राशन डीलर
बुरुटोला महिला समिति पर विभागीय कार्रवाई की
जायेगी. प्रभारी एमओ सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि विगत दिनों राशन कालाबाजारी होने की सूचना पर
बुरुटोला महिला समिति के स्टॉक की जांच की
गई. जांच में आवंटन के अनुपात में 10 क्विंटल गेहूं और 12 क्विंटल चावल अधिक
मिला. एमओ ने बताया कि आवंटन से अधिक अनाज प्राप्त होने से
प्रतित होता है कि राशन डीलर द्वारा
पंचीग मशीन पर थंब इंप्रेशन लेने के बाद कार्डधारियों को अनाज वितरित नहीं किया गया
है. अनाज वितरण में हेराफेरी की गई
है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सूचित किया गया
है. बुरुटोला महिला समिति को भी
शॉ कॉज किया
जायेगा. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-sent-list-of-possible-candidates-for-jagannathpur-seat-to-district-committee/">किरीबुरू
: झामुमो ने जगन्नाथपुर विस सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची जिला कमेटी को भेजी जब्त वाहन डुमरिया थाना में रखा गया
विदित हो कि विगत 14 मई रविवार की रात को
कोलाबाड़िया के ग्रामीणों ने अनाज लदा पिंक आप वैन को जब्त कर लिया
था. ग्रामीणों को सरकारी राशन दुकान
बुरुटोला महिला समिति द्वारा राशन कालाबाजारी की जाने की आशंका
थी. जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई
थी. पुलिस द्वारा जब्त वाहन को अनाज समेत
डुमरिया थाना में रखा गया
है. इसे भी पढ़ें :श्रीनगर">https://lagatar.in/srinagar-g20-delegates-play-golf-visit-mughal-gardens-on-the-banks-of-dal-lake/">श्रीनगर
: जी 20 प्रतिनिधियों ने गोल्फ खेला, डल झील के किनारे मुगल गार्डन की सैर की [wpse_comments_template]